उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्धारित अवधि में ही होगा आरओबी का लोकार्पण: केशव प्रसाद मौर्य - केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तीन दिवसीय दौरे पर देर शाम प्रयागराज पहुंचे. यहां से वे सीधे बक्शी बांध पर निर्माणाधीन आरओबी का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने उपस्थित पीडब्ल्यूडी एवं सेतु निर्माण निगम के अधिकारियों को आरओबी का निर्माण निर्धारित अवधि में करने का निर्देश दिया.

keshav prasad maurya reached prayagraj
प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Jan 25, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 10:58 PM IST

प्रयागराज :उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज शाम अपने तीन दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे. आगमन के बाद सीधे वह बक्शी बांध पर निर्माणाधीन आरओबी का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने उपस्थित पीडब्ल्यूडी एवं सेतु निर्माण निगम के अधिकारियों को रेलवे से आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करने का निर्देश देते हुए कार्य की प्रगति की गति को देखा और अधिकारियों को आरओबी का निर्माण निर्धारित अवधि में करने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.

बक्शी बांध पहुंचे डिप्टी सीएम.

मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी ने उपमुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि आरओबी का निर्माण कार्य तीन शिफ्ट में लगातार चल रहा है और आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आरओबी का निर्माण निर्धारित अवधि में ही पूर्ण कर लिया जाएगा. इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने क्या-क्या कार्य अभी तक किए गए हैं, उसकी जानकारी ली और कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करने के कड़े निर्देश दिए.

एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत
इससे पहले बमरौली हवाई अड्डे पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन के उपरांत क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया. तत्पश्चात सर्किट हाउस पहुंचने पर पूर्व से प्रतीक्षा कर रहे कार्यकर्ताओं ने भी जोरदार स्वागत किया. यहां नवनिर्वाचित एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

ये लोग रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान फाफामऊ के विधायक विक्रमाजीत मौर्य, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, रणजीत सिंह, पार्षद पवन श्रीवास्तव, पार्षद आशीष गुप्ता, पार्षद रोहित मालवीय, पार्षद मनोज कुशवाहा, अरुण अग्रवाल, दिलीप श्रीवास्तव, रवि केसरवानी, रमेश पासी, कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, सचिन जायसवाल, राजू पाठक, कुशाग्र श्रीवास्तव, संदीप चौहान, राकेश कुशवाहा, सुबोध सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Last Updated : Jan 25, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details