उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा युवा सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- 13 मई आई, सपा बसपा कांग्रेस गई

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को भाजपा के युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि नगर निकाय चुनाव की जिम्मेदारी आपके ऊपर है.

प्रयागराज
प्रयागराज

By

Published : Apr 23, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Apr 23, 2023, 10:01 AM IST

भाजपा युवा सम्मेलन में शामिल हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज: प्रदेश में होने होने वाले निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी का युवा सम्मेलन आयोजित हुआ. युवा सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस चुनाव की जिम्मेदारी आपके ऊपर है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय भाजपा की लहर है. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि आप घर में बैठे रहें. कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आप सभी की यह जिम्मेदारी है कि चार मई को कार्यकर्ताओं के चाहे पैर पकड़ना पड़े, चाहे अपनी गाड़ी ही ले जानी पड़े. लेकिन, अधिक से अधिक मतदान प्रयागराज में हो, इसका प्रयास आपको करना है. साथ ही साथ प्रदेश के सभी नगर निगमों में प्रयागराज का महापौर सबसे अधिक मतों से विजयी हो यह भी लक्ष्य आपका है.

उन्होंने कहा कि 13 मई को जब नगर निकाय चुनाव के परिणाम आएंगे तो हम एक नारा दे रहे हैं, 13 मई आई और सपा, बसपा, कांग्रेस गई. यह तभी संभव होगा, जब हमारा हर एक कार्यकर्ता एक-एक वोट को अपने बूथ तक पहुंचाएगा. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस समय प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और हम यह चाहते हैं कि यह सरकार ट्रिपल इंजन की बने, यानी हमारा महापौर भी बीजेपी का हो.

कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वर्ष 2025 में जब प्रयागराज की धरती पर कुंभ का आयोजन होगा तो हम इस शहर को वह रूप प्रदान करेंगे कि 2 साल पहले गया व्यक्ति जब आएगा तो वह देखकर अपने प्रयागराज को आश्चर्यचकित होगा और यह शहर न्यूयार्क के जैसा नजर आएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम के 760 निकाय के सर्वाधिक सीट पर कमल खिल रहा है. उन्होंने प्रयागराज में हुए अधिक हत्याकांड पर ओवैसी द्वारा नाथूराम गोडसे के ऊपर दिए गए बयान को लेकर कहा कि यह जांच का विषय है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसकी जानकारी सभी को दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:क्या विद्रोह की राह पर चल पड़े मंत्री नंद गोपाल नंदी, जानिए वजह

Last Updated : Apr 23, 2023, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details