प्रयागराज:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि जनसंख्या को लेकर देश की संसद कानून बनाएगी. किसी बड़े विषय पर लोकसभा के सदन में विस्तार से चर्चा कर बहुमत से मंजूरी मिलने के बाद कानून बनाया जाता है.दुनिया के कई देशों में जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी की दुनिया मे बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए हुए हैं. यह बातें एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कही.
डिप्टी सीएम केशव मौर्या बोले, पीएम मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष बौखलाया - नए संसद भवन
प्रयागराज में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि पीएम मोदी की दुनिया मे बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष बौखलाया हुआ है. इसलिए विपक्षी दलों के नेता पीएम मोदी का अपमान करना चाह रहे हैं.
पीएम मोदी की चारों तरफ हो रही सराहना:प्रयागराज में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अलग-अलग मुद्दों पर बोलने वाले विपक्षी दल के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया के देशों में पीएम मोदी को लेकर जय जयकार हो रही है. तमाम दूसरे देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री देश के पीएम मोदी की सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं. दूसरे देशों के लोग पीएम मोदी के पास अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे हैं. एक तरफ दूसरे देश के प्रमुख पीएम मोदी का पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अपने देश के विपक्षी दल के नेता उनका पैर खींचने में लगे हुए हैं. सपा,बसपा, कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों के नेता पीएम मोदी की चारों तरफ हो रही सराहना से बौखलाए हुए हैं.
सपा सांसद पर साधा निशाना:डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क भी संसद सदस्य हैं. जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर उन्हें जो कुछ भी कहना है वह संसद में अपनी बात रखें. भारत दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. जिस रफ्तार से भारत की जनसंख्या बढ़ रही है, वह आने वाले दिनों में देश के लिए चिंता का विषय बन सकती है. अपने देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर किसी तरह का कोई नियम कानून नहीं है. जिसके कारण देश में तेज रफ्तार से जनसंख्या बढ़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या की वजह से हमारे देश में युवा शक्ति की प्रतिभा और क्षमता है.
सत्ता के वियोग से बौखलाया विपक्ष:वहीं, नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं पर भी डिप्टी सीएम ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता के वियोग की वजह से विपक्ष बौखलाया हुआ है. उन्होंने कहा कि देश में नया संसद भवन बना है. यह देश के लोकतंत्र का मंदिर है. उसके उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का मतलब है कि वो पिछड़े समाज और गरीबों के बीच से आये हुए पीएम का अपमान कर रहे हैं. जो भी विपक्षी दल के नेता पीएम मोदी का अपमान करना चाहते हैं. उन्हें जनता सबक सिखाएगी. कांग्रेस और सपाई मानसिकता वाले लोग देश और दुनिया के लोकप्रिय नेता का लगातार विरोध कर रहे हैं. कुछ लोग प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करने का असफल प्रयास करने में जुटे हुए हैं. देश वासियों के लिए यह दिन गौरव वाला है. उस दिन का विरोध करने वालों को जनता सबक सिखाएगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में देश में होने वाले हर चुनाव में चारों तरफ कमल ही कमल खिलेगा.
यह भी पढ़ें- ग्रीनपार्क के वर्चुअल पिच पर डिप्टी सीएम ने लगाए शॉट, जिसने देखा वो रह गया हैरान