प्रयागराज:देश में 45 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लग रही थी, अब सरकार ने 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने का काम शुरू कर दिया है. इसका शुभारंभ आज (1 मई) प्रयागराज में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में बने वैक्सीन टीकाकरण केंद्र पर किया. साथ ही आइसोलेशन वार्ड का भी शुभारंभ किया गया.
इस उम्र के सभी लोग लगवाएं वैक्सीन
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि शनिवार से आरंभ होने वाले इस टीकाकरण अभियान में जो भी 18 वर्ष के ऊपर की उम्र के लोग हैं, उन सभी को आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए. इससे कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग पर जीत हासिल की जा सकेगी. टीकाकरण करवाकर ही हम सब कोरोना से अपनी लड़ाई को और मजबूत कर सकते हैं. इस बात पर जोर देते हुए उप मुख्यमंत्री ने सभी से अनुरोध किया कि हर कोई वैक्सीन जरूर लगवाए.