प्रयागराजः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश का विरोध बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. ये देश के चुने हुए प्रधानमंत्री और सरकार के खिलाफ ही नहीं बल्कि सभी राष्ट्रवादियों के खिलाफ साजिश रची जा रही है. किसानों के नाम पर जो आंदोलन चल रहा है, इससे किसानों सहित किसी भी अन्य देशवासी का भला नहीं होगा. जिन लोगों को देश व प्रदेश की जनता ने नकार कर सत्ता से बेदखल कर दिया है, वही आज चुनी हुई सरकार और देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
विपक्ष पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश के बुद्धजीवियों और छात्रों से नपो ऐप पर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं खुद किसान का बेटा हूं. मैनें खेत, खलिहाल में काम किया है. किसानों के हित में जितना काम वर्तमान केंद्र सरकार ने किया है, इतना काम पहले कभी नहीं हुआ है. सरकार गुण और दोष के आधार पर कानून की समीक्षा करने और उसमें आवश्यक संशोधन करने को भी तैयार है. लेकिन तथाकथित किसान नेता इस कानून के गुण-दोष पर चर्चा करने से डर रहे हैं, और जनता को गुमराह कर रहे हैं. जिससे उनकी नियत को आसानी से समझा जा सकता है. आज तक कोई भी किसान नेता कृषि कानून में खामियां नहीं बता सका.
डिप्टी सीएम ने नमो ऐप पर की बात सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक लक्ष्मण आचार्य, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, कमलेश कुमार महानगर अध्यक्ष, गणेश केसरवानी और राजेंद्र मिश्र समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध लोगों से डिप्टी सीएम ने की बात पार्षद पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्किट हाउस में लगे हुए एलसीडी के अतिरिक्त नगर में 10 स्थानों पर एलसीडी की व्यवस्था की गयी थी. जिसकी सहायता से कार्यकर्ताओं ने इसका लाइव प्रसारण देखा.