उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण - प्रयागराज में दुर्वासा आश्रम के बीच होगा पुल का निर्माण

प्रयागराज जिले में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधन करने लिए जल्द की गंगा नदी पर दो पुल का निर्माण कराया जाएगा.

विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण.
विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण.

By

Published : Dec 29, 2020, 9:25 PM IST

प्रयागराज: जिले के बहादुरपुर विकासखंड अंतर्गत दुर्वासा आश्रम ककरा में मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षो में प्रयागराज में गंगा नदी पर दो नए पुल बनेंगे. इससे गंगा और यमुना पार करने के लिए लोगों को शहर का चक्कर नहीं लगाना होगा.

विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण.


उन्होंने कहा कि जिले के लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. सरकार की ओर से विभाग को इस संबंध में सर्वे कर जल्द लेआउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. जिले के कछार क्षेत्रों में उत्पन्न हो रही किसानों की समस्याओं और कटान के चलते बर्बाद हो रही भूमि को बचाने के लिए भी काम किया जा रहा है. कुछ तकनीकी खामियों के चलते अभी इस पर सफलता नहीं पाई जा सकती है, लेकिन सिंचाई विभाग इस पर जल्द ही किसानों के लिए रास्ता निकालेगा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि जिले के गंगा पार हनुमानगंज या ककरा कोटवा के निवासियों को अगर यमुना नदी पार करना पड़ता है, तो उन्हें पहले झूसी के गंगा पुल फिर उसके बाद यमुना ब्रिज को पार करके अपने गंतव्य तक पहुंचना होता है. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यहां पर रिंग रोड का प्रस्ताव लाया गया है.

दुर्वासा आश्रम के बीच होगा पुल का निर्माण

साथ ही साथ आरएल और दुर्वासा आश्रम के बीच में सर्वे कराकर एक पुल का भी निर्माण जल्द कराया जाएगा. जिससे कि यहां के आवागमन की समस्या का समाधान हो सके. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र की सभी सड़कों के सर्वे करने के भी निर्देश दिए.

सपा और बसपा पर साधा निशाना

इस दौरान डिप्टी सीएम ने बसपा और सपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बुआ और भतीजे की सरकार ने सिर्फ अपना ही देखा और जनता को अंधेरे में रखा. कार्यक्रम से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने दुर्वासा जयंती के अवसर पर 5 दिनों से चल रहे भव्य आयोजन में शामिल होकर दुर्वासा ऋषि के बने मंदिर में पूजन- अर्चना भी की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details