प्रयागराजः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने गुरुवार को संगम नगरी के तेज बहादुर सप्रू बेली हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने डेंगू वार्ड में जाकर वहां भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना. उन्होंने मरीजों से उनके इलाज और अस्पताल से जुड़ी व्यवस्था की भी जानकारी ली. साथ ही सीएमओ और बेली अस्पताल की सीएमएस को कमियों को सुधारने के निर्देश दिए.
डिप्टी सीएम ने डेंगू वार्ड का निरीक्षण करने के बाद कहा कि सरकार लगातार डेंगू मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था अस्पतालों में करने का निर्देश दे रही है. डेंगू के मरीज न बढ़े उसके लिए भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से डेंगू के बचाव को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. विज्ञापन के जरिये भी लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं. वहीं, स्वास्थ विभाग और नगर निगम द्वारा फॉगिंग करवायी जा रही है ताकि कहीं पर भी डेंगू के मच्छर पैदा न हो सकें.
डेंगू से होने वाली मौत पर कुछ नहीं बोले डिप्टी सीएमःसरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रयागराज में 300 से अधिक डेंगू के मरीज है जबकि 200 ऐसे भी मरीज है जिनके टेस्ट में डेंगू पॉजिटव नहीं आया है लेकिन वो भी अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं, शहर के अलग-अलग अस्पतालों में बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज भर्ती हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच बुखार से पीड़ित लोगों के मौत भी रही है लेकिन सरकारी आंकड़ों में अभी तक जिले में एक भी डेंगू पीड़ित की मौत नहीं हुई है. चर्चा ये भी है कि प्रशासन तमाम अस्पतालों में भर्ती डेंगू मरीजों को डेंगू पॉजिटिव मानने को भी तैयार नहीं है. इस वजह से सरकारी आंकड़ों में डेंगू के भर्ती मरीजों की संख्या काफी कम है.