उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में डेंगू का हमला तेज, डिप्टी सीएम ने देखा अस्पताल का वार्ड - प्रयागराज में डेंगू

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) गुरुवार को प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू बेली हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे. डिप्टी सीएम ने कहा कि डेंगू के मरीज न बढ़े इसके डेंगू के बचाव को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. विज्ञापन के जरिये भी लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.

डिप्टी सीएम मौर्य
डिप्टी सीएम मौर्य

By

Published : Oct 13, 2022, 6:16 PM IST

प्रयागराजः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने गुरुवार को संगम नगरी के तेज बहादुर सप्रू बेली हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने डेंगू वार्ड में जाकर वहां भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना. उन्होंने मरीजों से उनके इलाज और अस्पताल से जुड़ी व्यवस्था की भी जानकारी ली. साथ ही सीएमओ और बेली अस्पताल की सीएमएस को कमियों को सुधारने के निर्देश दिए.

डिप्टी सीएम ने डेंगू वार्ड का निरीक्षण करने के बाद कहा कि सरकार लगातार डेंगू मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था अस्पतालों में करने का निर्देश दे रही है. डेंगू के मरीज न बढ़े उसके लिए भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से डेंगू के बचाव को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. विज्ञापन के जरिये भी लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं. वहीं, स्वास्थ विभाग और नगर निगम द्वारा फॉगिंग करवायी जा रही है ताकि कहीं पर भी डेंगू के मच्छर पैदा न हो सकें.

प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू बेली हॉस्पिटल में निरीक्षण करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

डेंगू से होने वाली मौत पर कुछ नहीं बोले डिप्टी सीएमःसरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रयागराज में 300 से अधिक डेंगू के मरीज है जबकि 200 ऐसे भी मरीज है जिनके टेस्ट में डेंगू पॉजिटव नहीं आया है लेकिन वो भी अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं, शहर के अलग-अलग अस्पतालों में बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज भर्ती हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच बुखार से पीड़ित लोगों के मौत भी रही है लेकिन सरकारी आंकड़ों में अभी तक जिले में एक भी डेंगू पीड़ित की मौत नहीं हुई है. चर्चा ये भी है कि प्रशासन तमाम अस्पतालों में भर्ती डेंगू मरीजों को डेंगू पॉजिटिव मानने को भी तैयार नहीं है. इस वजह से सरकारी आंकड़ों में डेंगू के भर्ती मरीजों की संख्या काफी कम है.

डिप्टी सीएम ने की लोगों से रक्तदान की अपीलःउपमुख्यमंत्री ने केशव प्रसाद मौर्या ने तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में ब्लड बैंक का निरीक्षण भी किया. उन्होंने ब्लड बैंक में ब्लड से प्लेटलेट्स निकालने की धीमी रफ्तार को सुधारने के लिए जरूरी इंतजाम करने की हिदायत दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पतालों में खून की कमी नहीं होने दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि लोग आगे आकर रक्तदान करें, जिससे कि इस समस्या से भी जीत हासिल की जा सके.

गुजरात में अगले 25 सालों तक रहेगी भाजपा की सरकारःपत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि गुजरात में पहले भी भाजपा की सरकार थी और आने वाले 25 सालों तक भाजपा की सरकार ही रहेगी. निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने कांग्रेस से जुड़े सवाल के जवाब में दो टूक कहा कि वो अस्पताल में निरीक्षण करने आये हैं कांग्रेस से जुड़े सवाल का जवाब नहीं देंगे.

माघ मेला की तैयारी पर बाढ़ का नहीं पड़ेगा असरःडिप्टी सीएम ने प्रयागराज में माघ मेला क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरा होने के सवाल पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से ऐसा हालात बने हुए है. लेकिन आने वाले दिनों में पानी का जलस्तर घटने के बाद गंगा का कछार सूखेगा तो तेज गति से काम करके मेले के आयोजन को समय से पूरा करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःप्रयागराज में 21 अक्टूबर तक रहेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत

ABOUT THE AUTHOR

...view details