प्रयागराजःउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की. डिप्टी सीएम ने इस दौरान सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता और भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देश में दो दिवाली का मौका बताया. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने भारत में अल्पसंख्यक व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाये जाने के विपक्ष के मुद्दे पर कहा कि भारत में तो अल्पसंख्यक और पिछड़े समाज के लोगों को राष्ट्रपति बनाकर देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचाया गया है. डिप्टी सीएम ने ऋषि सुनक के बहाने इस तरह का बयान देने वाले नेताओं को अपरिपक्व और बेतुका बताया है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यक समुदाय का वोट हासिल करने के उद्देश्य से लोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा ने तो एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाने के पक्ष में कई साल पहले ही पहल कर दी थी. इसके साथ ही भाजपा दलित और आदिवासी समाज को भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है. उसी के तहत रामनाथ कोविंद और द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर पार्टी सबका साथ सबका विकास करने के कार्य मे जुटी हुई है जबकि कुछ लोग सिर्फ वोट बैंक के लिए बेतुके बयान देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
2024 में बड़ी जीत का दावाःडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी जाति धर्म के लिए कार्य कर रहे हैं. जिस तरह से देश को विकास और उन्नति की तरफ ले जाने के लिए प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं. उसकी बदौलत 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 के चुनाव से ज्यादा बड़ी जीत मिलेगी. जितनी सीटें पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली हैं उससे कहीं ज्यादा सीटें 2024 के चुनाव में मिलेंगी.