उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने की समीक्षा बैठक

प्रयागराज पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं.

deputy cm keshav prasad maurya
समीक्षा बैठक करते उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Aug 10, 2020, 7:49 PM IST

प्रयागराज: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को संगमनगरी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कोविड-19 के प्रभाव को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

उपमुख्यमंत्री को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मोबाइल टीम के द्वारा बड़े-बड़े गांवों और कस्बों में जांच की जाए और पॉजटिव पाए जाने वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जाए.

कोरोना से जंग जीतने वालों को करें प्रेरित
बैठक में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से ठीक हुए लोगों को प्रेरित करें, कि वे लोगों को बताए कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. समय से जांच कराने पर आसानी से व्यक्ति ठीक हो जाता है. लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जाए कि यदि उनके अंदर किसी प्रकार के लक्षण हों तो वे खुद अस्पताल आकर अपनी जांच कराएं.

मरीजों को न हो किसी भी तरह की परेशानी
उप मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पतालों में वेंटिलेंटर, बेड और मरीजों के खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए, इसकी मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. जिले में 100 अतिरिक्त वेंटिलेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर लगे रोक
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एल-1 एल-2 एवं एल-3 अस्पतालों में बेडों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित प्राइवेट अस्पताल में प्रति मरीज कितना चार्ज निर्धारित है, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कि प्राइवेट अस्पताल लोगों से मनमानी ढंग से चार्ज न कर सकें.

होम आइसोलेशन के नियमों का कड़ाई से हो पालन
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने होम आइसोलेशन की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके लिए निर्धारित मानकों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में लोगों के द्वारा जो भी शिकायतें दर्ज कराई जाएं, उनका भी प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए.

सभी पात्रों को मिले राशन
केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करते हुए पात्र लोगों को लाभान्वित कराए जाने का निर्देश दिया है. राशन वितरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत सभी पात्रों को मानक के अनुसार राशन उपलब्ध कराया जाए. साथ ही राशन वितरण में अनियमितता या लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details