प्रयागराज:उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक ली. इस बैठक के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना मरीजों को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का जिले में क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली. साथ ही यह निर्देश दिया कि कोरोना मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मोबाइल टीम के जरिए निगरानी रखी जाए, जिससे उनके स्वास्थ्य की बराबर देखभाल होती रहे. बैठक के दौरान उन्होंने रेलवे और स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर पर इलाज करा रहे मरीजों का विशेष ध्यान देने की बात कही.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जांच की गति को बढ़ाया जाए, जिससे जल्दी से जल्दी इसकी चैन को तोड़ने में मदद मिल सके. बैठक में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने जनता दरबार में आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी और लोगों से प्रार्थना पत्र लेकर उन्हें जल्द ही कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.