उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ मेला में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बांटे कंबल - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज में लगभग दो महीने तक चलने वाले माघ मेले में देश और दुनिया से श्रद्धालु पहुंचते हैं. माघ मेला क्षेत्र के रैन बसेरे में बुधवार की रात को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गरीबों को 500 कंबल वितरित किए.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Jan 28, 2021, 4:49 AM IST

प्रयागराज: जिले केसंगम तट पर माघ मेला क्षेत्र में प्रशासन की ओर से बनाए गए रैन बसेरे में बुधवार की रात को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गरीबों को 500 कंबल वितरित किए. केशव प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल में कल्पवास का संकल्प न टूटे, इसलिए माघ मेले का आयोजन कराया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में आए कल्पवासियों को बधाई दी.

जरुरतमंदों को कंबल बांटते डिप्टी सीएम

कल्पवासियों का ख्याल रखने के निर्देश

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज का कुम्भ और माघ मेला अपने आप में बेहतरीन होता है. जिला प्रशासन के अफसरों से उन्होंने कहा कि कोरोना काल में होने वाले मेले को भी ऐसे कराएं कि लोग यहां से जाएं तो तारीफ करें. मेले में आए कल्पवासियों को उन्होंने आश्वासन दिया कि वे बीच-बीच में आकर लोगों का हाल लेते रहेंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कल्पवासियों के बीच महामारी का प्रसार न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाए.

जरुरतमंदों को वितरित किए कंबल

उपमुख्यमंत्री ने माघ मेला क्षेत्र में 500 गरीबों और जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए. उन्होंने कहा कि पहला स्नान भले ही 14 जनवरी को हुआ हो लेकिन माघ मेला आज शुरू हो गया. अगले दिन कल्पवास शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details