प्रयागराज: संगम नगरी में एक तरफ जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ यूपी सरकार इसे जल्द ही कोरोना मुक्त करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने के दावे कर रही है. सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने गृह नगर प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अफसरों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की बैठक. जिले में हुई बैठक में उन्होंने कई अफसरों को डांट लगाई और जांच व इलाज के साथ बचाव और रोकथाम में तेजी लाए जाने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढे हैं, लेकिन इन्हें न सिर्फ रोका जा सकता है, बल्कि सामूहिक प्रयास से जिले को कोरोना मुक्त भी किया जा सकता है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कोरोना के साथ ही अफसरों को बाढ़ को लेकर भी एलर्ट रहने और सभी जरूरी व एहतियाती कदम वक्त रहते उठाने को कहा.वहीं कोविड को लेकर हाईकोर्ट की नाराजगी के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा है कि जो कमियां कोर्ट ने बतायी हैं. उसे भी जल्द दूर कर लिया जायेगा. इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्र लोगों को पारदर्शिता के साथ सरकार राशन मुहैया करायेगी. डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी के 'गन्दगी भारत छोड़ो' अभियान के तर्ज पर ही 'गन्दगी प्रयागराज छोड़ो' अभियान का शुभारम्भ किया है. उन्होंने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से इस अभियान को सफल बनाने की भी अपील की है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी वार्ता की और कोविड-19 से लड़ने के लिए सबको मिलजुलकर और जिम्मेदारी का बंटवारा कर अधिकारियों को सहयोग करने की बात भी कही. उन्होंने उपस्थित लोगों के प्रार्थना पत्र भी स्वीकार किए और अधिकारियों को उसके निस्तारण का निर्देश भी दिया.