प्रयागराज:हिंदुस्तान एकेडमी में पूर्व सांसद और राज्यसभा सदस्य रहे स्वर्गीय चुन्नीलाल की पुण्यतिथि मनाई गई. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा.
मीडिया से बात करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य. कांग्रेस पार्टी किसान विरोधी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नोएडा में फिल्म सिटी बनके रहेगी. उत्तर प्रदेश के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसान भाई कांग्रेस पार्टी के बहकावे में न आएं. कांग्रेस किसान विरोधी पार्टी है.
उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि नोएडा में बन रही फिल्म सिटी से उद्धव ठाकरे के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी इसलिए बना रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की प्रतिभाएं हैं, उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर अपनी प्रतिभा को प्रगट करना पड़ता है. इसलिए एक नई फिल्म सिटी बना रहे हैं, जिससे हॉलीवुड हो या बॉलीवुड चाहे छोटे स्तर के कलाकार हो सभी का विश्व स्तरीय एक मंच बन जाएगा.
मोदी सरकार किसान हितैषी
किसानों के आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व लगातार किसान के संपर्क में है और उनसे बातचीत चल रही है. किसान भाइयों को कांग्रेस गुमराह करने का काम कर रही है. किसान अपना आंदोलन समाप्त करें, क्योंकि मोदी जी ही किसानों, दलितों, पिछड़ों के हितेषी हैं. कांग्रेस किसान विरोधी पार्टी है. उत्तर प्रदेश देश के किसान आंदोलित नहीं हैं. क्योंकि उनको मालूम है कि छह हजार साल के रुपये मोदी जी ने उनके खाते में पहुंचाया है, कांग्रेस ने नहीं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में यूरिया के लिए किसानों को लाठी नहीं खानी पड़ रही है. किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है.
इसे भी पढे़ं-कांग्रेस पार्टी किसानों को करती है बरगलाने का काम: केशव प्रसाद मौर्य