प्रयागराज: संगमनगरी पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रियंका गांधी के प्रयागराज आने के सवाल पर कहा कि कहीं आना-जाना उनका अधिकार तो है, लेकिन जनता जानना चाहती है कि आखिर साढ़े चार साल से वह कहां थीं. उन्होंने कहा कि कई नेता चर्चा में बने रहने के लिए भी चुनाव से पहले दौरा कर रहे हैं. हालांकि नेताओं के इन दौरों से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है.
दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी प्रयागराज क्यों आ रही हैं, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. चुनाव आने पर नेता ऐसे ही दौरे पर निकलते रहते हैं. दरअसल कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी फाफामऊ हत्याकांड में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात करने उनके घर गयी थीं. उन्होंने पीड़ित परिवार के घर जाकर उनका हाल जाना. उनके इस दौरे को सियासी नजरिए से भी देखा जा रहा है.