उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के प्रयागराज दौरे पर डॉ. दिनेश शर्मा का निशाना, कहा- चुनाव के वक्त बाहर निकल आए हैं नेता - deputy cm dr dinesh sharma targets priyanka gandhi

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के प्रयागराज दौरे पर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Deputy CM Dr Dinesh Sharma) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता जानना चाहती है कि वह साढ़े चार साल कहां थीं. उन्होंने कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए भी कई नेता चुनाव से पहले दौरा कर रहे हैं.

डॉ. दिनेश शर्मा
डॉ. दिनेश शर्मा

By

Published : Nov 26, 2021, 10:53 PM IST

प्रयागराज: संगमनगरी पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रियंका गांधी के प्रयागराज आने के सवाल पर कहा कि कहीं आना-जाना उनका अधिकार तो है, लेकिन जनता जानना चाहती है कि आखिर साढ़े चार साल से वह कहां थीं. उन्होंने कहा कि कई नेता चर्चा में बने रहने के लिए भी चुनाव से पहले दौरा कर रहे हैं. हालांकि नेताओं के इन दौरों से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है.

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा

दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी प्रयागराज क्यों आ रही हैं, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. चुनाव आने पर नेता ऐसे ही दौरे पर निकलते रहते हैं. दरअसल कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी फाफामऊ हत्याकांड में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात करने उनके घर गयी थीं. उन्होंने पीड़ित परिवार के घर जाकर उनका हाल जाना. उनके इस दौरे को सियासी नजरिए से भी देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- फाफामऊ हत्याकांड पर प्रियंका गांधी : 'शिकायत करने पर हंसते थे पुलिस वाले, आज दहशत में हैं बच गये लोग'

फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी थी. प्रियंका गांधी ने इस मामले में यूपी के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार को घेरने की कोशिश की. जब दिनेश शर्मा से प्रियंका गांधी के लगातार बढ़ रहे यूपी के दौरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल तक तो सब गायब रहे. अब चुनाव का समय नजदीक आने पर चर्चा में बने रहने के लिए दौरा कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details