उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीख अभी तय नहीं : डॉ. दिनेश शर्मा - up board examination

डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किया प्रयागराज का दौरा. डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीख अभी तय नहीं है.

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

By

Published : Jan 4, 2022, 10:52 PM IST

प्रयागराज :उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख अभी तय नहीं हुई है. प्रदेश के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां चल रहीं हैं. विधानसभा चुनाव और देश मे बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं के बारे में फैसला लिया जाएगा.

गौरतलबब है कि यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे. इस दौरान यूपी बोर्ड के 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की तारीख अभी तय नहीं है.

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

विपक्षी दलों पर साधा निशाना

प्रयागराज दौरे के समय डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी के चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस आपस में लड़ रहीं हैं. ये तीनों पार्टियां दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर के लिए लड़ रहीं हैं. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा से लड़ रही है. बसपा-कांग्रेस से लड़ रही है और ये तीनों ही पार्टियां मिलकर एआईएमआईएम(AIMIM) से लड़ रहीं हैं.

डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी की जनविश्वास यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिससे यह साबित हो गया है कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का किसी भी पार्टी से मुकाबला नहीं है. सभी विरोधी दल सिर्फ अपने को बड़ा साबित करने के लिए बीजेपी से मुकाबला बता रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के एजेंसियों से चुनाव लड़ने वाले बयान पर पलटवार किया. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि जब जब चुनाव आता है, तब तब इसी तरह के आरोप लगाए जाते हैं. आज ये लोग आरोप लगा रहे हैं, कल यही लोग चुनाव हारने के बाद ईवीएम को दोष देंगे.

इसे पढ़ें- बरेली में कांग्रेस की मैराथन दौड़ के बीच हुई भगदड़, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details