प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (bjp) संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. इसी कड़ी में भाजपा ने काशी प्रांत के मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों का सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रदेश के सह प्रभारी सुनील भाई ओझा शामिल हुए.
सम्मेलन में 16 जिलों के 300 से अधिक मंडलों के मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी के साथ ही कई मंत्री व विधायक भी शामिल हुए. इस सम्मेलन में उन्हें चुनाव से पहले जनता के बीच जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताने के लिए कहा गया. साथ ही जनता को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी भी देने को कहा गया. कोरोना काल में सरकार की मदद के बारे में भी प्रचारित करने के निर्देश दिए गए.
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज जो भी विपक्ष के नेता जनता के बीच जाते हैं लोग उनसे पूछते हैं कि कोरोना काल के दौरान कहां नदारत हो गए थे. उन्होंने यह भी कहाकि विपक्ष के पास कोई ऐसा मुद्दा ही नहीं जिसके बल पर वह जनता के बीच में जाकर वोट मांग सके. विपक्ष बिखरा हुआ है. उनकी आपस में लड़ाई चल रही है. बिखरे हुए विपक्ष से भाजपा की कोई लड़ाई नहीं है. उन्होंने यह भी कहाकि विपक्षी पार्टियां जितना लामबंद होती हैं उतना ही भाजपा को लाभ मिलता है. पिछले चुनाव में सपा और बसपा ने एक होकर विपक्षी लामबंदी का बड़ा उदाहरण पेश किया था लेकिन इस लामबंदी को जनता समझ गई थी. उस चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिल गई थी.