उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी CM बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- सपा डूबता जहाज - अग्निपथ योजना

सोमवार (20 जून) को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (deputy cm brijesh pathak) ने प्रयागराज का दौरा किया. अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर देश में मचे बवाल पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की.

etv bharat
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

By

Published : Jun 21, 2022, 2:20 PM IST

प्रयागराज:उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (deputy cm brijesh pathak) ने सोमवार (20 जून) को प्रयागराज का दौरा किया. डिप्टी सीएम ने देश और प्रदेश में उग्र आंदोलन कर रहे युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए एक विकल्प है.

जानकारी देते उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से खास बातचीत

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (deputy cm brijesh pathak) ने देशहित में युवाओं से सेना में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारता माता और देश के लिए सेनाहित में युवा इस भर्ती में शामिल हों. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार युवाओं के साथ है और उनके हित की चिंता करती है. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अग्निवीर बनना युवाओं के लिए एक विकल्प है. सेना में जो भी युवा जाना चाहते हैं, सरकार उनका स्वागत करती है.

संगम नगरी प्रयागराज में डिप्टी सीएम (deputy cm brijesh pathak) ने रामपुर और आजमगढ़ सीट पर उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इन दोनों सीट पर चुनाव हारने वाली है. केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे.

यह भी नौजवानों के कल्याण के लिए 'अग्निपथ योजना', विरोध करनेवाले सेना में भर्ती के लायक नहीं: मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी


समाजवादी पार्टी पटरी से उतर चुकी है- डिप्टी सीएम
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (deputy cm brijesh pathak) ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पटरी से उतर चुकी है. पिछले कई चुनावों से जनता समाजवादी पार्टी को सिर्फ नकार रही है. सपा के लोग माफिया और बदमाशों को बढ़ावा देते हैं. डिप्टी सीएम ने सपा को डूबता हुआ जहाज बताया. उन्होंने कहा कि परिवारवाद की वजह से पार्टी टूट की कगार पर पहुंच गई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details