प्रयागराज:उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (deputy cm brijesh pathak) ने सोमवार (20 जून) को प्रयागराज का दौरा किया. डिप्टी सीएम ने देश और प्रदेश में उग्र आंदोलन कर रहे युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए एक विकल्प है.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (deputy cm brijesh pathak) ने देशहित में युवाओं से सेना में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारता माता और देश के लिए सेनाहित में युवा इस भर्ती में शामिल हों. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार युवाओं के साथ है और उनके हित की चिंता करती है. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अग्निवीर बनना युवाओं के लिए एक विकल्प है. सेना में जो भी युवा जाना चाहते हैं, सरकार उनका स्वागत करती है.
संगम नगरी प्रयागराज में डिप्टी सीएम (deputy cm brijesh pathak) ने रामपुर और आजमगढ़ सीट पर उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इन दोनों सीट पर चुनाव हारने वाली है. केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे.