प्रयागराज: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक संगम नगरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर जिलाधिकारी सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किए. साथ ही आगामी चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है. 2014 का परिणाम पुन: दोहराया जाएगा. इतना ही नहीं उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा.
प्रयागराज निकाय चुनाव के पहले प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर स्थिति नियंत्रण में है. अन्य राज्यो की तुलना में यहां पर कोरोना के मरीज कम मिले हैं. सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह इसको लेकर सभी उपकरण सही रखें. कोरोना मरीज को दवा अस्पताल सही दे, ताकि समय रहते इस महामारी से निपटा जा सके. इसके साथ ही मरीजों को भी सलाह दी है कि सर्दी जुकाम होने पर घर पर ही इलाज करें. ज्यादा दिक्कत होने पर अस्पताल जाए. वहीं, निकाय चुनाव के सवाल पर कहा कि निकाय चुनाव में इस बार प्रचंड बहुमत से हमारे प्रत्याशी हर सीट पर जीतेंगे और 24 के चुनाव में 2014 का परिणाम पुनः दोहराया जाएगा.