प्रयागराज: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री वैन रवाना की. केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को दूसरे दिन आवास पर कार्यकर्ताओं एवं जनता के बीच जाकर उनकी परेशानियों को सुना और समाधान करने की बात कही.
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये उपमुख्यमंत्री ने रवाना की खाद्य सामग्री वैन. उपमुख्यमंत्री ने जल मग्न क्षेत्रों एवं बाढ़ राहत शिविर में खाद्य सामग्री (पूड़ी सब्जी), लाई और गुड़ के वितरण हेतु वाहन को ध्वज दिखाकर रवाना किया. उसके बाद लखनऊ को प्रस्थान कर गए.
पांच वाहन किये गये रवाना
शनिवार को पांच वाहन अलग-अलग क्षेत्रों में दारागंज, सलोरी, गंगानगर, तेलियरगंज, फाफामऊ के बाढ़ पीड़ितों की सेवा हेतु रवाना हुए हैं. ऐसे ही प्रतिदिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से राहत सामग्री का वितरण योजना अनुसार होगा.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मानव धर्म का निर्वाह करते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों का दुख दर्द दूर करते हुए उनकी सेवा में तत्पर हैं. सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए समुचित व्यवस्था कर रही है. परंतु जिला प्रशासन एवं भाजपा कार्यकर्ता तन-मन-धन से पीड़ित लोगों की सेवा करें. संकट की घड़ी में राहत हेतु आगे आएं.
- केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश