प्रयागराज:आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां पूरा विश्व योग कर रहा है, वहीं प्रयागराज में संगम तट पर भी योग दिवस के अवसर पर कुंभ जैसा नजारा देखने को मिला. एक साथ एक जगह पर 8000 से अधिक लोगों ने योग करके स्वस्थ रहने का मंत्र लिया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व पटल पर योग अपनी अलग पहचान बना रहा हैं. योग को अपनाने वाले लोग स्वस्थ व निरोग हैं. योग हमारे शरीर के स्वास्थ्य को ही ठीक नहीं करता, बल्कि मानसिक संतुलन को भी मजबूत बनाता है. हमारी सनातन संस्कृति में यह एक अभिन्न अंग के रूप में हैं. आज इसकी महत्ता को पूरा विश्व मान रहा है. प्रधानमंत्री ने जिस तरह से योग को वैश्विक पटल पर रखा उससे निश्चित रूप से भारतीय संस्कृति और सनातन का भी प्रचार पूरे विश्व में हो रहा है.
आज यहां पर मौजूद त्रिवेणी संगम पर 8000 से अधिक लोगों ने एक साथ योग किया. यह संकल्प न सिर्फ लोगों को मजबूत करेगा, बल्कि राष्ट्र के निर्माण में भी एक मजबूत नींव के रूप में कार्य करेगा. इस मौके पर प्रयागराज के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. उप मुख्यमंत्री ने संगम तट पर पहुंचने पर योगाभ्यास सत्र में शामिल होने से पहले मां गंगा का पूजन किया. वैदिक मंत्रोचार के बीच आरती कर योग के संकल्प की सफलता की कामना की. इस मौके पर पूरे संगम तट को भव्य अलौकिक रूप से सजाया गया था. योगाभ्यास के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए चारों तरफ पुलिस बल को तैनात किया गया था.
इसे भी पढ़े-योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी
अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मेरठ जिले में भी भव्य आयोजन किया गया. आठवें योग दिवस के मौके पर हस्तिनापुर में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. हस्तिनापुर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार को योगाभ्यास में हजारों लोगों ने एक साथ योग क्रियाएं करके एकता का संदेश दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया गया.