उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में डेंगू का कहर जारी, मरीजों की संख्या पहुंची 800 के पार - प्रयागराज में बढ़ी डेंगू के मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी माह से अब तक कुल 800 के पार डेंगू के मरीजों की संख्या जा चुकी है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मरीजों का सुपरविजन भी कर रही है.

डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी.

By

Published : Nov 23, 2019, 5:20 PM IST

प्रयागराज:शहर में हर दिन संक्रमण रोगों से ग्रसित मरीजों में 20 से अधिक नए मरीज डेंगू पॉजिटिव चिन्हित किए जा रहे हैं. इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी शामिल हैं. शहर से लेकर गांव तक पाए गए डेंगू मरीजों की संख्या जनवरी माह से अब तक कुल 811 पहुंच चुकी है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मरीजों का सुपरविजन भी कर रही है.

डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी.

114 मरीजों में 27 मरीज मिले डेंगू पॉजिटिव
संक्रमण रोग नोडल अधिकारी डॉ. ए.एन. मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष प्रयागराज में अधिक बारिश होने की वजह के पानी जमाव अधिक हुया है. इस कारण संक्रमण रोग से लेकर डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग एंटी लार्वा और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित रूप से कर रहा है, लेकिन डेंगू के मरीजों संख्या लगातार बढ़ती नजर आ रही है.

इसे भी पढ़ें:- डेंगू से बचाव के लिए जिला अस्पताल में किए गए ये इंतजाम

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कर रहे हैं मॉनिटरिंग
डेंगू संख्या में बढ़ोतरी को स्वास्थ्य विभाग कंट्रोल करने में लगा है. गांव से लेकर शहर तक एंटी लार्वा की एक्टिविटी कराई जा रही है. साथ ही प्रति दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मॉनिटरिंग में टीम काम कर रही है.

डेंगू से ऐसे करें बचाव
डेंगू से बचने के लिए सबसे पहले सोने से पहले मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही घर में जहां भी पानी भराव हो रहा है वहां पूरी तरह से साफ-सफाई रखें. जहां भी गंदगी हो, वहां पर जला हुया मोबिल ऑइल डाल दें. इससे यह होता है कि मच्छर पनपने से पहले ही खत्म हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें:- स्वास्थ्य विभाग ने किया सर्वेक्षण, लारवा मिलने पर 19 को नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details