प्रयागराज:शहर में हर दिन संक्रमण रोगों से ग्रसित मरीजों में 20 से अधिक नए मरीज डेंगू पॉजिटिव चिन्हित किए जा रहे हैं. इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी शामिल हैं. शहर से लेकर गांव तक पाए गए डेंगू मरीजों की संख्या जनवरी माह से अब तक कुल 811 पहुंच चुकी है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मरीजों का सुपरविजन भी कर रही है.
114 मरीजों में 27 मरीज मिले डेंगू पॉजिटिव
संक्रमण रोग नोडल अधिकारी डॉ. ए.एन. मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष प्रयागराज में अधिक बारिश होने की वजह के पानी जमाव अधिक हुया है. इस कारण संक्रमण रोग से लेकर डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग एंटी लार्वा और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित रूप से कर रहा है, लेकिन डेंगू के मरीजों संख्या लगातार बढ़ती नजर आ रही है.