प्रयागराज: जिले में डेंगू और वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है. जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसमें प्लेटलेट्स कम होने और मलेरिया से पीड़ित रोगियों की संख्या ज्यादा है. जिला अस्पताल में अब कुल डेंगू के मरीजों की संख्या 15 हो गई है. इसके साथ ही वायरल फीवर और संचारी रोगों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
बढ़ रही मरीजों की संख्या
- जिला अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों में प्लेटलेट्स कम वाले रोगियों को डेंगू आशंकित मरीज माना जा रहा है.
- जिला अस्पताल में एक महीने में अब तक 15 डेंगू पॉजिटिव मरीज आए हैं, जिनका इलाज करके उन्हें घर भेज दिया गया.
- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में डेंगू मरीजों और संचारी रोगों से संबंधित मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है.
- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि बारिश थमने के बाद अब संक्रामक बीमारियों का खतरा काफी हद तक बढ़ गया है.
- डॉक्टर ने बताया कि इन दिनों सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर, खांसी और डायरिया के आ रहे हैं.
- डेंगू से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने संभावित इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव कर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं.