उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक की मौत की झूठी खबर ने उसके भाई को पहुंचाया अस्पताल - माइनर हार्ट अटैक

प्रयागराज में शिक्षक की मौत की झूठी खबर सुनकर उसके भाई को दिल का दौरा पड़ गया. बता दें कि कुछ दिन पहले एक निजी कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक को डेंगू हो गया था. किसी ने शिक्षक की मौत होने की शोक संदेश वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया.

Etv Bharat
शिक्षक की मौत की झूठी खबर

By

Published : Nov 20, 2022, 9:32 AM IST

प्रयागराज: धूमनगंज थाना क्षेत्र के एक निजी कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक की मौत की झूठी खबर ने परिवार ने हड़कंप मचा दिया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया था, जिसमें शिक्षक के मौत की झूठी खबर के साथ ही दी गई श्रद्धांजलि वाली पोस्ट को देखकर उनके भाई को दिल का दौरा पड़ गया. उन्हें अस्पताल में कराया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें माइनर हार्ट अटैक का शिकार बताया. फिलहाल इस मामले में शिक्षक ने पुलिस में शिकायत करके दोषियों के पता लगाकर उनके खिलाफ कार्यवाई की मांग की है.

शिक्षक के मुताबिक, प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के एक निजी कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक सतीश द्विवेदी को पिछले दिनों डेंगू हो गया था. डेंगू पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के बाद स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन 18 नवम्बर को किसी ने शिक्षक की मौत होने का शोक संदेश वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया. उधर शुक्रवार की रात होने तक शिक्षक के घर शोक जताने भी कुछ परिचित और रिश्तेदार पहुंचने लगे थे.

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को बेंगलुरु में कार्य करने वाले शिक्षक के भाई ने भी देख लिया. इस वीडियो को देखते ही उनके सीने में तेज दर्द होने लगा. उसके साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान बेंगलुरु से जब शिक्षक के घर फोन किया गया तो असलियत पता चली. राहत की बात ये रही कि बेंगलुरु में शिक्षक के भाई को डॉक्टरों ने माइनर हार्ट अटैक का शिकार बताया. फिलहाल डॉक्टर ने मरीज को जांच और दवाएं देकर डिस्चार्ज कर दिया है.

शिक्षक ने प्रयागराज के एसपी क्राइम ऑफिस में पहुंचकर इस मामले की शिकायत की है. शिकायती प्रार्थना पत्र में उन्होंने सोशल मीडिया में उनके झूठी मौत की खबर फैलाने वाले का पता लगाकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद पुलिस की तरफ से जांच कर दोषी का पता लगाकर उचित कार्यवाई करने का भरोसा दिया गया है.

यह भी पढ़ें:अतीक अहमद के भाई की सात करोड़ की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details