प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली के लिए चल रहा आंदोलन बुधवार को 218वें दिन भी जारी रहा. छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे इस आंदोलन में विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रमुख रहा.संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्त्व में विश्वविद्यालय के छात्रों को छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के अंदर फैला भ्रष्टाचार उजागर न हो, इसलिए छात्रसंघ की बहाली नहीं की जा रही है.
चरम पर भ्रष्टाचार
विश्वविद्यालय परिसर में अनशन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता अमित द्विवेदी ने कहा किविश्वविद्यालय प्रशासन चरम पर भ्रष्टाचार कर रहा है. छात्रों का शोषण जारी है. छात्रसंघ बंद कर विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी काली कमाई छुपाना चाहती है. छात्रसंघ हमेशा से विश्वविद्यालय में छात्र हित के लिए कार्य करता रहा है.