प्रयागराज:संगम नगरी में हॉस्टल तोड़े जाने के आरोप को लेकर छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार दलित छात्रों के सिर से छत छीनकर पढ़ाई से वंचित करना चाहती है. छात्रों की मांग है कि हॉस्टल को दोबारा सुधारकर कमरे वापस दिए जाएं.
शहर के जार्ज टाउन थाना क्षेत्र में बालसन चौराहे पर स्थित महाशय मसूरिया दीन पासी छात्रावास है. जहां पर दलित छात्र रहकर शिक्षा हासिल करते हैं. वहीं कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करते हैं. हॉस्टल की ऊपरी मंजिल को प्रशासन ने जर्जर बताकर तोड़ दिया. जिसपर हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने शुक्रवार सिविल लाइंस में धरना स्थल चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, छात्रों ने हॉस्टल खाली करवाने के विरोध में छात्रों के साथ कई अन्य लोगों भी शामिल हुए. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा.
प्रदर्शन में छात्र दलित छात्रावास बचाओं के पोस्टर और बैनर लेकर प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर दलित छात्रों के उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि एसीएम चतुर्थ द्वारा हॉस्टल की ऊपरी मंजिल को जर्जर बताकर सीढ़ी को तुड़वा दिया गया है. जिससे इस हास्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले दलित छात्रों के सिर से छत छिन गई है. प्रशासन दलित छात्रों को पढ़ाई से वंचित करने के लिए उनको हॉस्टल विहीन कर रहा है.