प्रयागराज : जिले में 12 विधानसभी सीटें हैं, जिसमें से गंगा पार क्षेत्र की प्रतापपुर विधानसभा सीट-257 भी शामिल है. इस सीट के राजनीतिक इतिहास के पन्नों पर गौर करें, तो इस सीट पर आजादी के बाद कई चुनावों तक कांग्रेस पार्टी का राज रहा. लेकिन बदलते वक्त के साथ ही इस सीट के मतदाताओं ने पार्टी और नेताओं को भी बदल दिया. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जहां पूरे यूपी और प्रयागराज में बीजेपी का डंका बज रहा था.
ऐसे माहौल में प्रतापपुर सीट-257 की जनता ने बसपा उम्मीदवार हाजी मुज्तबा सिद्दीकी को अपना मत देकर जीत दिलाई. इस सीट पर अपना दल एस और बीजेपी के गठबंधन वाले उम्मीदवार की हार हुई. प्रतापपुर सीट पर अब तक एक बार भी बीजेपी के प्रत्याशी को जीत नहीं मिली. वर्ष 2017 के चुनाव में प्रयागराज की अधिकतम सीटों पर बीजेपी की लहर होने के बावजूद प्रतापपुर सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले के चुनाव में इस सीट पर सपा, बसपा, कांग्रेस और जनता दल के प्रत्याशियों को जीत मिल चुकी है.
जातीय समीकरण
प्रतापपुर विधानसभा सीट-257 पर सवर्ण और यादव मतदाताओं की संख्या निर्णायक भूमिका में है. इस सीट पर यादव वोटरों की संख्या भी ब्राह्मण वोटरों से अधिक है. प्रतापपुर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 82 हजार 749है. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 2 लाख 8 हजार 680 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 74 हजार 09 है. इसके अलावा इस सीट पर 60 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.
अनुमानित आंकड़े के मुताबिक इस सीट पर करीब 76 हजार यादव, 74 हजार ब्राह्मण और 45 हजार के करीब मुस्लिम मतदाता हैं. इसके अलावा 50 हजार पटेल, 30 हजार मौर्या, 16 हजार बिंद व 40 हजार से अधिक दलित मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य जातियों में लगभग 52 हजार पाल, बनिया, क्षत्रिय और कायस्थ वोटर हैं.