प्रयागराजःउत्तर मध्य रेल के प्रयागराज मण्डल के सांसदों के साथ जीएम प्रमोद कुमार वार्षिक बैठक में शामिल हुए. बैठक में कानपुर शताब्दी को प्रयागराज तक लाने का मुद्दा जोर-शोर से उठा. सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने जीएम से कहा कि प्रयागराज से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए कानपुर शताब्दी का विस्तार संगम नगरी तक किया जाए. सांसद के इस सवाल पर अफसरों ने आश्वस्त किया कि अगर उन्हें शताब्दी का एक और रैक मिल जाए तो कानपुर के लिए शताब्दी शुरू की जा सकती है. सांसद ने कहा उनका यह प्रस्ताव एजेंडा में शामिल किया जाए. अगर जरूरत हो तो वह रेलमंत्री से बात करने को तैयार हैं.
बैठक सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हुई. इसमें सांसद विनोद सोनकर, केशरी देवी पटेल, देवेंद्र सिंह सिंह भोले, डा. चंद्रसेन जादौन, राम शकल एवं मंडल के अन्य राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ के लिए शताब्दी श्रेणी की ट्रेन चलाने की बात कही. कहा कि उत्तर रेलवे द्वारा ही इसका संचालन किया जाएगा. लखनऊ तक दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद शताब्दी चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा.
बैठक में प्रयागराज मंडल की उपलब्धियों का ब्यौरा डीआरएम मोहित चंद्रा की मौजूदगी में दिया गया. बैठक में राज्यसभा रेवती रमण सिंह के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद विनय कुशवाहा ने मुंबई दुरंतो से फ्लैक्सी फेयर हटाने की मांग की. कहा कि दुरंतो अभी सप्ताह में दो दिन ही चल रही है. इसे हर रोज या फिर सप्ताह में कम से कम चार दिन चलाया जाए. सूबेदारगंज स्टेशन का नाम प्रयागराज सूबेदारगंज या प्रयागराज कैंट किया जाए.