प्रयागराज : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राम मंदिर मॉडल की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. प्रयागराज के रहने वाले अनुराग अस्थाना कई सालों से राम मंदिर के मॉडल बनवाते हैं. समय के साथ इनके मॉडल में भी बदलाव होता गया. इन दिनों अनुराग के बनवाए मॉडल की मां में तेजी आई है. उनके मॉडल राजनैतिक दलों के नेताओं से लेकर कॉरपोरेट कंपनियों और शिक्षण संस्थानों तक में उपहार के रूप में दिए जा रहे हैं.
घर-घर तक राम मंदिर के मॉडल को पहुंचाने का है लक्ष्य
अनुराग अस्थाना ने बताया कि वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में राम मंदिर के मॉडल को रखें. उनका यह भी दावा है कि राम मंदिर मॉडल को हाथ में लेने और घर या ऑफिस में रखने से ऊर्जा का संचार होता है. अनुराग अस्थाना 2018 से मॉडल को बनवाकर लोगों के घरों तक पहुंचवाने का कार्य कर रहे हैं. हालांकि अयोध्या में हो रहे भव्य मंदिर निर्माण के अनुरूप उनके मॉडल में भी बदलाव किया गया है.
पाइन बोर्ड से बनाया जाता है राम मंदिर का मॉडल
अनुराग के मुताबिक पाइन बोर्ड से मंदिर के मॉडल को तैयार किया जाता है. एक बार बोर्ड की कटिंग के बाद उसको मॉडल स्वरूप देने के लिये एक-एक कर उसे जोड़ा जाता है. हर हिस्से को बारीकी से जोड़ने के बाद उसे सूखने के लिए रखा जाता है, जिसके बाद पूरी तरह से मॉडल तैयार होने के बाद उसे पॉलिश किया जाता है. पॉलिशिंग के बाद मॉडल तैयार हो जाता है, जिसके बाद उसे सप्लाई किया जाता है.