रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संगम नगरी पहुंचे प्रयागराज: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे थे. जहां उन्होंने पाकिस्तान के हालात पर बात करते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जो पूरे विश्व को अपना परिवार मानता है. यही वजह है कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में ऐसे हालात न हो कि वहां के लोग भूख प्यास से दम तोड़े. रक्षामंत्री पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे.
रक्षा मंत्री समेत तमाम दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी उनके बड़े भाई की तरह थे. उनका निधन पार्टी के साथ ही उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है. आज उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
पाकिस्तान और चीन को दो नसीहत
पाकिस्तान में आटा समेत अन्य वस्तुओं के दाम आसमान छूने की वजह से लोग भुखमरी के कगार पर पहुंचने के सवाल पर रक्षा मंत्री ने सीधे तौर पर टिप्पणी नहीं की. लेकिन दो टूक शब्दों में उन्होंने जवाब दिया कि वो ईश्वर से कामना करते हैं की पाकिस्तान और पीओके में लोग भूख प्यास से न मरें. पाकिस्तान के हालात के सवाल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जो पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में जिस तरह के हालत बने हैं. उसको देखते हुए वो भगवान से प्रार्थना करते हैं की वहां के लोग भूख प्यास से न मरें. इसके साथ ही पाकिस्तान के मौजूदा हालात के लिए उन्होंने खुद पाकिस्तान को ही उसका जिम्मेदार बताया है.
वहीं, चीन द्वारा भारतीय सीमा पर लगातार तनाव जैसे हालात पैदा करने को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीधा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि चीन को अच्छी तरह से पता है कि भारत आज किस हालत में है. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत मौजूदा समय में दुनियां के टॉप फाइव अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है. 2027 तक भारत दुनिया के टॉप तीन देशों में शामिल हो जाएगा. इसके साथ ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी राजनीति और न्याय के क्षेत्र के ऐसे महान विद्वान थे. जिनकी कमी हमेशा खलती रहेगी. उनका जाना पार्टी और उनके लिए अपूर्णीय क्षति है.
यह भी पढ़ें-JP Nadda गाजीपुर में बोले, आज विकास का मतलब हीरा है, जिसने भारत को बनाया पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था