प्रयागराज: शारदीय नवरात्र का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर तरफ मातारानी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया है. सुबह से लेकर शाम तक दुर्गा पंडालों और मंदिरों में विधिवत पूजा-पाठ की जा रही है. इसी तरह जिले में सजे दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. यहां कटरा स्थिति आलू मंडी दुर्गा समिति ने इस बार चंद्रयान-2 थीम पर दुर्गा पंडाल को सजाया है जो आकर्षण केंद्र बना हुआ है. इस पांडाल को बंगाल के कलाकारों ने डेढ़ माह में तैयार किया है.
प्रयागराज: चंद्रयान-2 थीम पर सजा माता का दरबार, मिशन के सफलता की मांगी दुआएं
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मातारानी का एक अनोखा पांडाल देखने को मिला. इस पांडाल की खासियत ये है कि यह पूरा चंद्रयान-2 की थीम पर सजाया गया है. आयोजकों का कहना है कि उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों सम्मान देने और मिशन को सफल बनाने के लिए पांडाल को अलग रूप दिया है.
चंद्रयान-2 थीम पर सजा माता का दरबार.
पॉलीथिन मुक्त है माता का दरबार
- दुर्गा पूजा समिति की तरफ से जानकारी मिली कि यह पांडाल चंद्रयान-2 थीम पर बनाया गया है और यह पूरी तरह से पॉलीथिन मुक्त है.
- पांडाल में आने वाले भक्त पॉलीथिन नहीं, बल्कि कागज के बने थैले में चढ़ावा सामग्री लेकर आते हैं और प्रसाद भी कागज के बने थैले में दिया जाता है.
- भक्तों का कहना है कि मातारानी से दुआयें मांगी जा रही कि चंद्रयान-2 के मिशन को सफल बनाएं, जिससे देश का नाम विश्व पटल में ऊपर हो.
जब से चंद्रयान-2 मिशन को लॉन्च किया गया था, तभी हम सभी कमेठी के लोगों ने यह निर्णय लिया था कि इस बार मातारानी का पंडाल इसी थीम पर सजाया जाएगा. जिस तरह से पूरे विश्व में भारत के वैज्ञानिकों ने देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है, उसी तरह से उनके सम्मान को बढ़ाने के लिए समिति ने इस पंडाल का रूप चंद्रयान-2 थीम पर दिया है.
सुधीर कुमार जायसवाल, समिति अध्यक्ष