उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में गर्भवती महिलाओं में HIV के मामलों में आई गिरावट, पढ़िए पूरी खबर - मेरठ की न्यूज

मेरठ में गर्भवती महिलाओं में HIV के मामलों में काफी गिरावट देखी गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 9:40 PM IST

मेरठः पश्चिमी यूपी के मेरठ में स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में केएआरटी सेंटर में इस वर्ष 13 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी की पुष्टि की गई है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है.

दरअसल, मेरठ में गर्भवती महिलाओं की जांच के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें एचआईवी पॉजिटिव पाई गई हैं. मेडिकल कॉलेज के स्टाफ की माने तो ऐसी महिलाओं के लिए पर्याप्त इंतजाम मेडिकल कॉलेज में हैं.

मेडिकल कॉलेज के रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2022-23 में कुल 68 महिलाएं एचआईवी पॉजिटिव पाई गईं थीं. सीएमओ का कहना इस साल अप्रैल से जुलाई 2023 के मध्य कुल 13 एचआईवी संक्रमित महिलाएं पंजीकृत की गई हैं. स्वास्थ विभाग के जिम्मेदारों का दावा है कि पिछले वर्ष की तुलना में यह संख्या काफी कम है.

मेडिकल कॉलेज की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर रचना चौधरी ने बताया कि विभाग की ओपीडी में औसतन कम से कम प्रतिदिन 10 गर्भवती महिलाएं परामर्श लेने आती हैं. वह बताती हैं कि इस तरह से अगर पूरे साल के आंकड़े पर नजर डालें तो कुल लगभग 3500 गर्भवती महिलाए पूरे वर्ष में परामर्श लेती हैं. जांच के बाद एक फीसदी से भी कम महिलाएं एचआईवी संक्रमित पाई जाती हैं. इस वर्ष अप्रैल से जुलाई तक 13 गर्भवती महिलाएं एचआईवी संक्रमित पाई गईं हैं.

डॉक्टर रचना ने बताया कि एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के मध्य स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में कुल 4452 सफल प्रसव कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि 1811 नॉर्मल डिलीवरी तथा 2641 सिजेरियन डिलीवरी भी कराई गई हैं. वहीं, सीएमओ अखिलेश मोहन बताते हैं कि गर्भवती महिलाओं के उपचार के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है. जच्चा बच्चा के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक के गैंग मेंबर और मददगारों पर शिकंजा कसने की तैयारी, अवैध संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details