प्रयागराज: जनपद की प्रतापपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की महिला विधायक विजमा यादव के घर करीब दस दिन पहले धमकी भरा पत्र भेजा गया है. गुमनाम खत के जरिए विधायक के बेटे की हत्या किए जाने की धमकी दी गई है. साथ ही खत भेजने वाले ने एक जाति विशेष का विरोध न करने की सलाह भी दी है. इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मामले की शिकायत 20 जुलाई को कैंट थाने में की थी, लेकिन मामले में अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
जानकारी के मुताबिक, सपा विधायक विजमा यादव के अशोक नगर स्थित आवास के बाहर रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र भेजा गया था, जिसमें गालियां और अपशब्द लिखा गया है. इतना ही नहीं सपा विधायक विजमा यादव द्वारा करीब 15 साल पहले सराय इनायत थाना क्षेत्र में तेली समाज के एक बच्चे की मौत पर जाम लगाने के मामले का भी जिक्र किया गया है. कहा है कि इस मामले में ज्यादा पैरवी की तो अंजाम बुरा होगा. पत्र मिलने के बाद सपा विधायक ने 20 जुलाई को ही कैंट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.