उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात हमलावरों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, काटा गुप्तांग - प्रयागराज में युवक पर हमला

यूपी के प्रयागराज में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया और उसका गुप्तांग भी काट दिया.

प्रयागराज में हमला
प्रयागराज में हमला

By

Published : Dec 18, 2020, 2:09 AM IST

प्रयागराज:बुधवार देर रातसंदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही हमलावरों ने युवक का गुप्तांग भी काट दिया. गंभीर हालत में युवक का इलाज स्वरूप रानी अस्पताल में चल रहा है. घटना कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी गांव की है. घटना की जानकारी होने पर एसपी यमुनापार, सीओ बारा, थानाध्यक्ष शंकरगढ़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की.

कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी गांव में बुधवार रात में गांव के बाहर एक खेत में अज्ञात हमलावरों ने परिवर्तन कुशवाहा पर जानलेवा हमला करते हुए उसका गला रेत दिया. इसके साथ ही हमलावरों ने युवक का गुप्तांग भी काट दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर कई जोड़ी चप्पले मिली. जिसके आधार पर पुलिस सारी रात आस-पास के घरों में दबिश देती रही. फिलहाल पुलिस घायल युवक के मोबाइल का लॉक खोलने में लगी है, जिसके आधार पर घटना का खुलासा हो सकता है.

ग्रामीणों के द्वारा की जा रही चर्चाओं के आधार पर अंदाज लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि गांव की ही किसी लड़की से उक्त युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसी से मिलने के चक्कर में यह घटना घटी है. मोहल्ले के कुछ लोगों का यब भी कहना है कि युवक लड़की से मिलने खेत में गया होगा और उसी समय लड़की के घरवालों ने उस पर हमला कर दिया होगा.

घायल अवस्था युवक गांव के रास्ते में बेहोश हालत में गिरा मिला. बाजार से गांव लौट रहे एक व्यक्ति ने उसको तड़पता देखकर शोर मचाया तब मौके पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को खबर देने के बाद उसे स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज ले गए, जहां उसकी हालत चिंताजनक है.

पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कौंधियारा थाने ले गई है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं घायल युवक के परिजनों के द्वारा कोई सटीक जानकारी पुलिस को नहीं दी जा रही है, जिससे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने में मदद मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details