उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात महिला का शव मिला, हत्या की आशंका - प्रयागराज में महिला की हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक गांव में अज्ञात महिला का शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि हत्या करके महिला का शव खेत में फेंका गया है.

प्रयागराज
प्रयागराज

By

Published : Apr 6, 2021, 9:03 PM IST

प्रयागराजःजिले के करछना स्थित अंतहिया गांव में गेहूं के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव करीब दस दिन पुराना बताया जा रहा है.

हत्या कर शव फेंका
जानकारी के मुताबिक अंतहिया गांव के बाहर स्थित बगीचे के पास मंगलवार को एक किसान के खेत में लगभग 10 से 15 दिन पुराना शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करके लाश को गेहूं के खेत में फेंक दिया गया होगा. गांव के लोगों का उधर आना जाना कम था इस कारण पहले जानकारी नहीं हो सकी. गेहूं की फसल पकने के बाद मंगलवार को जब किसान कटाई करने खेत में गए तो गेहूं के खेत में बदबू आ रही थी. गेहूं काटने गए किसान ने नजदीक जाकर देखा तो एक अज्ञात महिला का शव पड़ा था. इसमें कीड़े चल रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः कमरे में पानी लेकर पहुंची प्रेमिका, फांसी पर लटका मिला प्रेमी

पहुंची पुलिस
शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने करछना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे सीओ करछना राजेश कुमार यादव समेत थाना प्रभारी राकेश सिंह और बीरपुर रिपोर्टिंग चौकी इंचार्ज ने पहचान कराने का बहुत प्रयास किया किंतु शव के अधिक सड़ जाने की वजह से पहचान नहीं हो सकी. इसको लेकर गांव में तरह-तरह की अफवाह हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details