प्रयागराजःजिले के करछना स्थित अंतहिया गांव में गेहूं के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव करीब दस दिन पुराना बताया जा रहा है.
हत्या कर शव फेंका
जानकारी के मुताबिक अंतहिया गांव के बाहर स्थित बगीचे के पास मंगलवार को एक किसान के खेत में लगभग 10 से 15 दिन पुराना शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करके लाश को गेहूं के खेत में फेंक दिया गया होगा. गांव के लोगों का उधर आना जाना कम था इस कारण पहले जानकारी नहीं हो सकी. गेहूं की फसल पकने के बाद मंगलवार को जब किसान कटाई करने खेत में गए तो गेहूं के खेत में बदबू आ रही थी. गेहूं काटने गए किसान ने नजदीक जाकर देखा तो एक अज्ञात महिला का शव पड़ा था. इसमें कीड़े चल रहे थे.