प्रयागराज:तीन दिन पहले लापता युवक का शव टोंक नदी में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. करछना थाना क्षेत्र के कटका गांव से 3 पहले दौड़ने गया युवक लापता हो गया. शनिवार को युवक का शव टोंक नदी में तैरता मिला.
गम में दादी की मौत, लापता युवक का नदी में मिला शव - दादी की मौत
यूपी के प्रयागराज में लापता युवक का शव शनिवार को टोंक नदी में तैरता मिला. युवक 3 दिन पहले घर से दौड़ने के लिए निकला था, लेकिन वापस लौटकर नहीं आया. पोते के गुमशुदगी के गम में दादी की शुक्रवार को मौत हो गई.
![गम में दादी की मौत, लापता युवक का नदी में मिला शव लापता युवक का टोंक नदी में मिला शव.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10179969-thumbnail-3x2-tum.jpg)
जानकारी के मुताबिक कटका गांव निवासी युवक 3 दिन पहले घर से दौड़ने के लिए निकला था. कई घंटे बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो युवक के परिजनों ने खोजबीन शुरू की. रिश्तेदारों के यहां, दोस्तों के यहां परिजनों ने हर संभव जगह खोजबीन की, लेकिन युवक का कहीं नहीं पता चला तो परिजनों ने करछना थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी. पोते के खो जाने के सदमें में 75 वर्षीय दादी की मौत हो गई. युवक के परिजन जब दादी को गंगा नदी में प्रवाहित करने की तैयारी कर रहे थे. तभी पता चला कि टोंक नदी में एक युवक का शव मिला है. आनन-फानन में टोंक नदी पहुंचे परिजनों ने युवक के शव को पहचान लिया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: जमुरिया नाले के पास से मिला युवक का शव