उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव - प्रयागराज क्राइम खबर

प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक 24 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

By

Published : Jul 26, 2021, 10:20 AM IST

प्रयागराज: जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरा ग्राम सभा के दीवान का पूरा मजरे में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीय युवक आलोक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ शव पाया गया. वहीं घटना की जानकारी होने पर कौंधियारा पुलिस मौके पर पहुंचकर के मृतक युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जबकि घटना को लेकर के गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं.

क्या है मामला
मामला कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरा ग्राम सभा के दीवान का पूरा मजरे का है. जहां 24 वर्षीय युवक आलोक आदिवासी पुत्र भूपेंद्र कुमार आदिवासी का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ शव पाया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं गांव में भी इसी तरह की अफवाह फैली हुई है, जबकि हत्या और आत्महत्या के बीच में उलझी गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है. वही गांव में यह भी चर्चा है कि युवक एक टेंट व्यवसाई के यहां काम किया करता था, जिसकी लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक को रविवार शाम को घर में सांप निकलने की बात बता कर बुलाया गया था, उसके बाद सोमवार सुबह युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है.

इसे भी पढ़ें-बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, प्रयागराज रेफर

वहीं कौधियारा पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के तथ्यों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की बातों को भी ध्यान में रखते हुए हर पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details