प्रयागराज : जनपद के करेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पावर हाउस के पास सोमवार की शाम एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची करेली पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और शिनाख्त कराने की कोशिश की. पर युवक की पहचान नहीं हो सकी. युवक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
नाले में मिला युवक का शव - करेली में नाले में मिला युवक का शव
प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में एक नाले में शव मिलने से सनसनी फैली गई है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है.
करेली में नाले में मिला युवक का शव.
शाम 7 बजे मिली सूचना
करेली इंस्पेक्टर के अनुसार, शाम 7 बजे सूचना प्राप्त हुई कि करेली पावर हाउस के समीप नाले पर किसी युवक का शव पड़ा हुआ है. इस पर मौके पर पहुंचकर शव को निकलवाया गया. नाली के पानी में पड़े होने के कारण शव फूल चुका था. स्थानीय लोगों को पहचान के लिए शव को दिखाया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच पड़ताल जारी है.