उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दानापुर-सिकंदराबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन में लगी आग - छिवकी स्टेशन पर लगी आग

दानापुर-सिकंदराबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन के एक कोच में आज शाम अचानक आग लग गई. आग लगने के समय ट्रेन प्रयागराज के छिवकी स्टेशन पर पहुंची थी. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

ट्रेन में लगी आग
ट्रेन में लगी आग

By

Published : Apr 16, 2021, 9:35 PM IST

प्रयागराजः दो दिन पहले थरवई थाना छेत्र में लगी ट्रेन के इंजन में आग की जांच अभी पूरी ही नहीं हो पाई थी कि शुक्रवार शाम फिर छिवकी रेलवे स्टेशन पर दानापुर-सिकंदराबाद (02787) के एक कोच में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आनन-फानन में कोच को खाली कराया गया और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

सिकंदराबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन में लगी आग.

छिवकी रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा
प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर पहुंची दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ( क्लोन) के कोच में अचानक आग लग जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों को जैसे ही यह सूचना मिली आनन-फानन में लोग आग निरोधक यंत्रों के साथ पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया.

ट्रैक पर आवागमन हुआ शुरू
ट्रेन के कोच S2 में आग लगी थी. राहत की बात यह रही कि इस आग से कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रेन में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं. कर्मचारियों के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल इस घटना के दौरान आवागमन बाधित रहा और ट्रेन को प्लेटफार्म पर ही काफी देर तक रोके रखा गया. बाद में सकुशल प्लेटफार्म से ट्रेन को रवाना किया गया और यह बाधित ट्रैक सुचारू रूप से शुरू हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details