प्रयागराजःजिले में साइबर ठगी का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है. साइबर ठगों ने आईटीबीपी के जवान के खाते से नए साल का ऑफर बताकर उड़ाए 7 लाख उड़ा दिए. जवान को जब फ्रॉड होने की बात पता चली तो उसने धूमनगंज थाने में 29 दिसबंर को एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस के कार्रवाई की मांग की है. साइबर क्राइम की टीम मामले की जांच कर रही है.
धूमनगंज पुलिस ने बताया कि पीड़ित आईटीबीपी के जवान अरविंद कुमार बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं. आईटीबीपी की 18 वीं वाहिनी बमरौली में तैनात हैं. पुलिस पूछताछ में अरविंद ने बताया कि पिछले दिनों उसने एक ऑनलाइन साइट पर लॉगइन कर एक फ्रिज खरीदने के लिए पूछताछ की थी, जिसके लिए उसके पास बाद में फोन आया कि इस वर्ष के जाते-जाते कंपनी ने भारी छूट दी है.