प्रयागराज:जम्मूतवी से चलकर टाटानगर की ओर जाने वाली मुरी एक्सप्रेस से आ रहे सीआरपीएफ जवान को प्लेटफॉर्म पर उतरते ही चक्कर आ गया. चक्कर आने से सीआरपीएफ जवान गिर गया. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने सीआरपीएफ जवान को किसी तरह बैठाया. इसी दौरान मेजा रेलवे स्टेशन आते-आते जवान लल्लन सिंह की मौत हो गई.
श्रीनगर से प्रयागराज आ रहे सीआरपीएफ जवान की ट्रेन में मौत - crpf jawan die in train
श्रीनगर से प्रयागराज आ रहे सीआरपीएफ जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक लल्लन सिंह श्रीनगर में सीआरपीएफ के 177 बटालियन में हेड कांस्टेबल के तौर पर तैनात थे.
कांसेप्ट इमेज.
चक्कर आने से सीआरपीएफ जवान की मौत
सीआरपीएफ जवान की ट्रेन में मौत.
- जम्मूतवी से चलकर टाटानगर की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 8102 मुरी एक्सप्रेस में सीआरपीएफ जवान सफर कर रहा था.
- इलाहाबाद पहुंचने से पहले ही लल्लन सिंह की हालत खराब हो गई.
- मेजा रोड रेलवे स्टेशन आते-आते लल्लन सिंह की मौत हो गई.
- टीटी ने आरपीएफ के जवान को मेजा रोड में हैंड ओवर कर दिया.
दरअसल मृतक लल्लन सिंह श्रीनगर में सीआरपीएफ के 177 बटालियन में हेड कांस्टेबल के तौर पर तैनात थे, जिनका ट्रांसफर प्रयागराज हुआ था. उसी को लेकर लल्लन सिंह प्रयागराज आ रहे थे.