उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: CRPF जवान ने पत्नी समेत दो बच्चों को गोली मारकर की आत्महत्या - prayagraj news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सीआरपीएफ जवान ने पत्नी, बेटी-बेटा को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली. जिससे चारों की मौके पर मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौके पर फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है.

etv bharat
सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या

By

Published : May 16, 2020, 12:50 PM IST

Updated : May 16, 2020, 3:04 PM IST

प्रयागराज:जिले के थरवई थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ कैम्प में रह रहे सीआरपीएफ जवान ने पत्नी, बेटी-बेटा को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौके पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है.

घटना की जानकारी देते एसएसपी.

पत्नी, बेटी-बेटा को गोली मारकर की आत्महत्या
सीआरपीएफ जवान विनोद कुमार यादव ने अपनी पत्नी विमला यादव (36), बेटी सिमरन (11) और बेटा संदीप यादव (15) को गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली. सीआरपीएफ जवान विनोद यादव सीओ की गाड़ी चलाने का काम करता था. मौके पर पुलिस पहुंची तो अंदर से दरबाजा बंद था. लोगों से पूछताछ की जा रही है, घटना का स्पष्ट कारण पता चलने पर मामले की कार्रवाई की जाएगी.

पंडिला स्थित सीआरपीएफ कैम्प में 224 सुरक्षा बटालियन के जवान विनोद कुमार यादव ने शनिवार को सुबह अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी, बेटी और बेटे को गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली. हत्या के बाद जवान ने खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के विषय में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी

Last Updated : May 16, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details