प्रयागराज: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रयागराज के सोराव विकास खंड में स्थित पड़िला महादेव मंदिर में तीन दिवसीय मेला शुरू हो गया है. प्रसिद्ध पड़िला महादेव मंदिर में देर रात से श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पुराणों के अनुसार इस मंदिर की स्थापना पांडवों ने की थी.
महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालु देर रात से ही दर्शन और पूजन के लिए पहुंचने लगे. वहीं, इस अवसर पर धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पड़िला महादेव मंदिर में प्रयागराज सहित प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालू भगवान शिव को दूध और जल का अभिषेक कर सुख समृद्ध की कामना कर रहते है. गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु पड़िला महादेव के मंदिर में कावड़ लेकर आते हैं.
3 दिन तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न जिलों से आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिये यहां पुलिस द्वारा कड़े इंतजाम किये गये हैं. मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. मेले के दौरान यहां पर कजरहवा मेले का भी आयोजन होता है. इस आयोजन में ग्रामीण परिवेश की महिलायें सज-धज कर आती हैं और मेले से घरेलू उपयोग की वस्तुओं की खरीददारी के साथ ही काजल भी खरीदती है. मान्यता है कि यह काजल भगवान शिव के विवाह के समय मंडप पारा गया काजल होता है. माना जाता है कि
इसको लगाने से दोषों रक्षा होती है.