उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में रेप आरोपी को लगी गोली, एक आरोपी हुआ फरार - पुलिस मुठभेड़ में आरोपी घायल

घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पकड़ा गया बदमाश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस फिलहाल उसके साथियों की तलाश में जुटी है.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल.

By

Published : Mar 31, 2019, 4:49 PM IST

प्रयागराज: प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस और गैंगरेप के आरोपी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है. घायल बदमाश की शिनाख्त रेप आरोपी अनस के रूप में हुई है. गोली बदमाश के पैर में लगी है.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल.

बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इसमें एक बदमाश घायल हुआ है. घायल बदमाश अनस को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश अनस पांच दिन पहले धूमनगंज थाना क्षेत्र में दो किशोरियों से हुई गैंगरेप के आरोपी है. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

अस्पताल पहुंचे एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया कि बदमाश अनस समेत 5 लोगों पर पॉक्सो एक्ट और एसएटी एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. मामले में एक आरोपी सनी को पहले की पकड़ा जा चुका है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अनस को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. सभी आरोपियों पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details