उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल - नैनी थाना क्षेत्र से बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. इसके बाद बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया और घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है.

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.

By

Published : Nov 8, 2020, 11:00 AM IST

प्रयागराजःजिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच रात में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई और गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया और घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस ने रोका तो बदमाश ने शुरू कर दी फायरिंग
नैनी थाना क्षेत्र के डीपीएस स्कूल के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान अभिनव शर्मा नामक बदमाश को चेकिंग के लिए रोका गया तो भागने लगा. इसके बाद जब पुलिस बैरिकेटिंग लगाकर बदमाश को रोकने की कोशिश की गयी तो उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और तुरंत बाइक सहित गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने शातिर बदमाश को दबोच लिया.

फोर्स के साथ एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे
मौके पर पुलिस को घायल बदमाश से 315 बोर का तमंचा और कारतूस के साथ एक स्कूटी बरामद हुई. पुलिस व बदमाश की मुठभेड़ की जानकारी होने पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गये.

चेन स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है शातिर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश चेन स्नैचिंग की कई वारदातों में शामिल था. फिलहाल पुलिस घायल बदमाश के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. वही घायल बदमाश अभिनव शर्मा को पुलिस के द्वारा इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details