उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: हिस्ट्रीशीटर बच्चा यादव की गोली मारकर हत्या - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले के कटरा बाजार में हिस्ट्रीशीटर बच्चा यादव की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने बच्चा यादव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली.

By

Published : Jun 25, 2019, 12:24 PM IST

प्रयागराज:कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में सोमवार की देर रात बच्चा यादव नाम के एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बच्चा यादव पर कर्नलगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी सिटी ने घटना की दी जानकारी.

क्या है मामला
⦁ कर्नलगंज थाना क्षेत्र में कटरा बाजार में सोमवार रात हिस्ट्रीशीटर बच्चा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
⦁ स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बच्चा यादव को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
⦁ आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
⦁ मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर स्थानीय लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सोमवार देर रात कटरा गली के अंदर बच्चा यादव की कुछ बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीम आरोपियों के घर छापेमारी कर रही है. बच्चा यादव के खिलाफ कई मुकदमे कर्नलगंज थाने में दर्ज हैं.
-बृजेश श्रीवास्तव, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details