प्रयागराज:शुक्रवार कोसंगम नगरी प्रयागराज के तीन होटलों में छापा पड़ने से हड़कंप मच गया. अप्रत्यक्ष कर और कस्टम विभाग सीजीएसटी की साझा छापेमारी (CGST Raid in three hotels of Prayagraj ) के दौरान टीम ने भारी मात्रा में दस्तावेज और कम्प्यूटर लैपटॉप के हार्ड डिस्क को जब्त किया है. सिविल लाइंस के तीनों होटलों में एक साथ एक समय की गयी छापेमारी से दूसरे होटल व्यापारियों में भी दहशत का माहौल था. हालांकि सीजीएसटी की इस छापेमारी की कार्रवाई फिलहाल शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में नजदीक में ही बने तीन होटलों में की गयी.
अलग-अलग टीमों ने एक साथ मारा छापा: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के तीन होटलों में दोपहर के वक्त एक साथ सीजीएसटी की टीम ने रेड की. इस दौरान टीम ने होटल के अंदर बाहर जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए थे. इससे होटल के कर्मचारी और मालिक आना जाना न कर सकें. सीजीएसटी की टीम ने सिविल लाइन में स्थित जिन तीन होटलों पर छापेमारी की है, उनमें रामा कॉन्टिनेंटल, गोल्डन एप्पल और ट्यूलिप का नाम शामिल है. तीनों होटलों में पहुंची टीम ने देर रात होटलों में मौजूद तमाम दस्तावेजों की जांच पड़ताल की. छापेमारी करने वाली टीम अपने साथ दस्तावेजों के अलावा कम्प्यूटर, लैपटॉप और बिलों का डेटा को भी सील करके अपने साथ ले जाने में जुटी हुई थी.
टैक्स चोरी की आशंका के चलते हुई है छापेमारी: शहर के सबसे पॉश इलाके में बने तीनों नामी होटलों में एक साथ छापेमारी के पीछे वहां पर लंबे समय से की जाने वाली कर चोरी को वजह बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन तीनों होटल में लंबे समय से टैक्स चोरी की सूचना विभाग को मिल रही थी. इसके बाद सेंट्रल जीएसटी की अलग-अलग टीमें गठित कर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की गयी. होटल के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के अनुसार दोपहर के समय सरकारी गाड़ियों से आये हुए लोगों ने होटल के रिसेप्शन पर पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी.