प्रयागराज: शुक्रवार को दारोगा के बेटे के हत्यारोपी झोलाछाप डॉक्टर रोहित को जनपद न्यायालय में पेशी से पहले वकीलों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. जनपद न्यायालय में थरवई थाने की पुलिस उसे कोर्ट में पेश करती, उसके पहले वकीलों की भीड़ ने आरोपी की पिटाई (Lawyers beat up quack doctor in Prayagraj court) शुरू कर दी.
इस दौरान भीड़ से पिट रहे आरोपी को बचाने में पुलिस वालों को वकीलों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. इसी दौरान वकीलों ने कोर्ट परिसर स्थित बैंक के अंदर ले जाकर आरोपित को आक्रोशित वकीलों से बचाया. इसी के साथ घटना की जानकारी पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस वालों ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
आपको बता दें कि बुधवार को थरवई थाना क्षेत्र में दारोगा के बेटे पंकज यादव को झोलाछाप डॉक्टर ने अपनी क्लीनिक के अंदर गोली मारकर (Inspector son murdered in Prayagraj) मौत के घाट उतार दिया था. झोलाछाप की गोली से मारा गया पंकज वकालत की पढ़ाई कर रहा था. उसका कई अधिवक्ताओं के साथ अच्छे संबंध थे. इस वजह उसके परिचित वकीलों में काफी गुस्सा था.
शायद यही वजह थी जब हत्यारोपी कोर्ट परिसर में पहुंचा, तो पुलिस की मौजूदगी के बावजूद आरोपी को वकीलों की भीड़ ने पकड़कर लात घूंसे बरसाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसको बचाने वाले पुलिस वालों से वकीलों की धक्कामुक्की भी हुई. (Crime News UP )
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री के बेटे के घर में हुई हत्या के मामले में विनय के परिजनों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल