उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ पूर्व सपा नेत्री ऋचा सिंह ने दर्ज करायी FIR

शुक्रवार को सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ FIR पूर्व सपा नेत्री ऋचा सिंह ने दर्ज (FIR against SP leader Manish Jagan Agarwal) करायी. मनीष समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल के हैंडलर हैं.

Etv Bharat
सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ FIR crime news up Former SP leader Richa Singh FIR against SP leader Manish Jagan Agarwal

By

Published : Aug 19, 2023, 7:33 AM IST

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ चुकीं इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रसंघ की अध्यक्ष रही ऋचा सिंह (Former SP leader Richa Singh) ने सपा के सोशल मीडिया सेल के हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज करवाया. पूर्व सपा नेत्री ने प्रयागराज के शिवकुटी थाने में सपा के इस नेता के खिलाफ धमकाने, अपमानजनक टिप्पणी करने के साथ ही आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस को ऋचा सिंह ने सपा के सोशल मीडिया सेल द्वारा उनके खिलाफ किये गए पोस्ट और कमेंट की कॉपी दी है.

विधानसभा चुनाव में हार के बाद ऋचा सिंह और सपा में बढ़ी थीं दूरियां: 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की टिकट पर प्रयागराज की शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोंकने वाली महिला नेत्री ऋचा सिंह ने सपा के सोशल मीडिया सेल के हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सपा से नाता टूटने के बाद ऋचा सिंह ने सपा नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अखिलेश यादव के साथ ही समाजवादी पार्टी तक के खिलाफ कई पोस्ट किए थे.

समाजवादी पार्टी को महिला विरोधी बताया: सोशल मीडिया में पिछले दिनों सपा नेत्री के पोस्ट के बाद शुरू हुए जुबानी जंग में समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल के हैंडलर ने भाषायी मर्यादाओं को तोड़ते हुए ऋचा सिंह के ऊपर ट्वीट के जरिये अपशब्दों की बौछार कर दी. इसके बाद ऋचा सिंह ने एक बार समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. ऋचा सिंह ने समाजवादी पार्टी को महिला विरोधी और महिलाओं का अपमान करने वाली पार्टी बताते हुए पुलिस में शिकायत की है.



ऋचा ने कार्रवाई की मांग की: सपा से निकाली जा चुकी ऋचा सिंह ने इस बार समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल के मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ शिवकुटी थाने में लिखित शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया है. ऋचा सिंह ने अपनी तहरीर में अपने खिलाफ लिखे गए अपशब्दों और धमकी की जानकारी देने के साथ ही यह भी शिकायत की है. आरोपी ने इसके पहले भी ऐसा किया था, जिसकी वजह से उसे जेल तक जाना पड़ा है. उसके बावजूद उसकी आदतों में सुधार नहीं हो रहा है. लिहाजा पुलिस उसे गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे. बहरहाल प्रयागराज पुलिस ने ऋचा सिंह की तहरीर पर सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज (FIR against SP leader Manish Jagan Agarwal) कर जांच शुरु कर दी है. (crime news up)

ये भी पढ़ें- अयोध्या में खतरे के निशान से 44 सेंटीमीटर ऊपर बह रही सरयू, घाट की सीढ़ियों पर अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details