प्रयागराज:संगम नगरी प्रयागराज में बेखौफ बदमाशों ने दुर्गा पुजा पंडाल के बाहर बैठे युवक को गोली मारी (Firing in Prayagraj). भीड़ वाले स्थान पर अचानक से युवक को गोली मारे जाने की घटना से दुर्गा पूजा पंडाल में अफ़रा तफ़री मच गयी. उसी दौरान बाइक से पहुंचे हमलावर हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. वहीं दुर्गापूजा पंडाल के बाहर युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गयी और घायल युवक को इलाज के अस्पताल भेजा. इसी के साथ पुलिस घेराबंदी करके वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पकड़कर उनसे घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है.
प्रयागराज में दुर्गापूजा पंडाल के बाहर युवक को गोली मारी
प्रयागराज शहर से दूर उतरांव थाना क्षेत्र के लीलवार आसेपुर गांव में दुर्गापूजा पंडाल बना हुआ था. वहां पर मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के लिए तैयारियां चल रही थी. उसी दौरान ट्रक पर मूर्ति को चढ़ाने की योजना बन रही थी. उस वक्त वहां पर अवधेश यादव नाम का युवक भी बैठकर यह सब देख रहा था. ठीक उसी दौरान बाइक से तीन युवक वहां पहुंचे. उनमें से एक ने अवधेश को तमंचे से गोली मार दी. इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ हमलवारों को पकड़ने के लिए उन्हें खदेड़ती है.
डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती ने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे तभी उनमें से एक अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल भेजने के साथ ही हमलवारों की तलाश भी शुरू कर दी. पुलिस को मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक घायल युवक को ढूडेहरी गांव के रहने वाले लल्ला नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारी है. हालांकि युवक के पैर में गोली लगी, जिससे उसकी हालत खतरे के बाहर है. उसी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपी युवक और उसके साथियों की तलाश में जुट गयी है.
प्रयागराज में फायरिंग के बाद तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया वहीं पुलिस इस वारदात के हमलावरों का पता लगाने के साथ ही घटना के पीछे की वजह का भी पता लगाने में जुटी हुई है. डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती का कहना है कि घटना के बाद पुलिस को जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. इसी दौरान पुलिस ने वारदात से जुड़े 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनसे घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वारदात में कोई और तो शामिल नहीं था. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- ड्राइवर ने ही बिल्डर के बेटे का किया अपहरण, फास्टैग से मिली लोकेशन तो पुलिस ने घेरा, डिग्गी से बरामद