प्रयागराजःसंगम नगरी प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक को उसके भतीजे ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मेजा थाना क्षेत्र के लोटाढ गांव निवासी इसरार उर्फ अन्ना का अपने भतीजे आफताब से परिवार के बच्चों को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद आफताब ने अपने चाचा इसरार पर लोहे की कील लगी लाठी से हमला कर दिया. इस दौरान आफताब ने लाठी से पीट-पीटकर अपने चाचा को मरणासन्न कर दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गया. परिजनों ने घायल अवस्था में इसरार को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने इसरार को मृत घोषित कर दिया. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया.